Politics

मस्जिद जैसे दिखने वाले मैसूर बस स्टैंड पर बुलडोजर चलाया जाएगा : कर्नाटक BJP सांसद प्रताप सिम्हा

Spread the love

कर्नाटक के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने मैसूर-ऊटी रोड पर मस्जिद जैसे बस स्टैंड पर बुलडोजर चलाने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है.

सांसद सिम्हा ने कहा, “मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा है। बस स्टैंड के दो गुंबद हैं, बीच में एक बड़ा और उसके बगल में एक छोटा। वह केवल एक मस्जिद है।

मैंने इंजीनियरों से कहा है कि वे तीन-चार दिनों में संरचना को ध्वस्त कर दें। अगर वे नहीं करते हैं, तो मैं एक जेसीबी खुद लाऊंगा और इसे ध्वस्त कर दूंगा।

इस बीच कांग्रेस ने भाजपा सांसद के इस बयांन के लिए उन्हें आड़े हाथ लिया।

कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख सलीम अहमद ने कहा, “मैसूर के सांसद का यह मूर्खतापूर्ण बयान है। क्या वह उन सरकारी दफ्तरों को भी गिरा देगा जिनमें गुंबज है?”

Editor of Lallanpost.Com

Related Posts

1 of 3

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *