Agriculture

खेतों में खड़ी फसल बाढ़ में डूबकर बर्बाद, सदमे में किसान की मौत!

Spread the love

हरियाणा के यमुना जिले गांव सुखदासपुर जो इस वक्त पूरी तरह गांव बांढ की चपेट में हैं जहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। जहां खेतों में खड़ी किसानों की फसलें भी पानी में पूरी तरह डूब चूकी हैं। पानी में डूबी हुई फसल जब एक किसान ने अपनी फसल देखी तो उसकी सदमें में मौत हो गई।

जहां पहाड़ी क्षेत्र है वहां तो मानसून बहुत ज्यादा है इसके साथ साथ उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में भी मानसून अपना कहर बरपा रहा है। जहाँ एक तरफ दिल्ली तो पूरी पानी की चपेट में है इसके साथ साथ हरियाणा के कई जिलों में भी बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं। जहां हरियाणा में भी बारिश के कारण काफी नुकसान देखने को मिला है। राज्य के यमुना नगर जिले में पूरी तरह पानी-पानी हो चुका है. खेत-खलिहान, सड़क बाजार हर जगह जलभराव ही नजर आ रहा है।

खेतों में खड़ी बर्बाद होती फसलें

यमुना जिले का सुखदासपुर गांव भी बाढ़ की चपेट से बच नहीं सका नदी के ओवरफ्लो होने से सुखदासपुर में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है खेतों में खड़ी किसानों की फसलें इसकी वजह पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं जब पूरे सुखदासपुर में पानी को देखकर जब 50 वर्षीय किसान इंद्राज को अपनी खेत म़े खड़ी फसल की चिंता होने लगी तो इंद्राज अपनी फसल को देखने के लिए खेत पर पहुंचे तो खेत में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है तो ये देखकर उन्हें गहरा सदमा हो गया था।

घर पहुंचते ही इंद्राज की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. सड़कों पर पानी भरा होने के चलते परिजन उन्हें ट्रैक्टर पर डॉक्टर के पास ले गए रास्ता क्लियर नहीं मिलने के चलते डॉक्टर तक पहुंचने में काफी वक्त लगा पड़ोसी दीप चंद ने बताया कि डॉक्टर ने जांच के बाद इंद्रराज को मृत घोषित कर दिया।

Founder of Lallanpost.Com

Related Posts

40 से 50 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आम बारिश के कारण पड़ा काला, कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हुए किसान।

सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला आम लंगड़ा, चौसा, गुलाब जामुन ये आम बाजारों में

1 of 2

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *