जयपुर। सीकर जिले के दातारामगढ़ क्षेत्र में पचार कस्बे के निकटवर्ती ग्राम चारणवास के निवासी जेके लोन अस्पताल जयपुर के सहायक आचार्य (शिशु औषध) डॉ. सुनील गोठवाल को यूरोपियन एलाइस ऑफ रूमेटोलॉजी द्वारा पीडियाट्रिक रूमेटोलॉजी में फैलोशिप प्रदान की है।
डॉ. गोठवाल को 1 वर्ष तक विभिन्न श्रेणियों में गहन प्रशिक्षण कोर्स के दौरान विभिन्न एसेसमेंट 10 चरणबद्ध परीक्षा अंतिम परीक्षा परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर यह उपाधि प्रदान की गई है गौरतलब है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज में यह फैलोशिप प्राप्त करने वाले डॉ. सुनील गोठवाल पहले चिकित्सक है। डॉ. गोठवाल के पिता गणेश राम गोठवाल जिला शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और डॉ. गोठवाल की पत्नी स्वाति नयन गोठवाल भी स्त्री रोग विशेषज्ञ है। डॉ. गोठवाल की सफलता पर कानदास महाराज, पूर्व जिला परिषद सदस्य मंगलचंद जाखड़, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मन्नालाल सिंघल, पूर्व प्रधानाचार्य मदन लाल काला, पूर्व प्रधानाचार्य प्रहलाद खारडिया, पूर्व प्रधानाचार्य देवाराम रोहिल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमाराम इंदुलिया, केसरमल गोठवाल, शिवदयाल सहित क्षेत्र के कई लोगों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉक्टर गोठवाल को उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं प्रेषित की। इस नायाब उपलब्धि से न केवल एस. एम. एस. मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन हुआ बल्की इससे मरीजों का उपचार भी बेहतर ढंग से हो सकेगा।
जयपुर में डॉ. गोठवाल को जेके फाउंडेशन के संरक्षक एवं सदस्य नगर निगम ग्रेटर हेमराज टाटीवाल, जेके फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद टाटीवाल ने इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ. गोठवाल वर्तमान में जेके फाउंडेशन के संरक्षक सदस्य भी है