उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके से ताल्लुक रखने वाले एक 28 वर्षीय कश्मीरी नौजवान ने कश्मीर विश्वविद्यालय में एलएलएम प्रवेश परीक्षा पास की है। जो पीछले नौ सालों से जेल में बंद है।
सोपोर के स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सोपोर की अलसफा कॉलोनी के रहने वाले फिरोज अहमद डार ने 2022 के लिए एलएलएम प्रवेश परीक्षा क्वलीफाई किया है।
बता दें कि फिरोज के खिलाफ 19 मार्च 2013 का एक मामला दर्ज है, सोपोर के दोआबगाह के रहने वाले एक नौजवान सुहैल अहमद सोफी पुत्र गुलाम नबी सोफी की संदिग्ध आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
पुलिस ने सुहैल अहमद सोफी की हत्या में एक आरोपी फिरोज अहमद डार पुत्र बशीर अहमद डार के शामिल होने का खुलासा किया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि फिरोज इसी मामले में पिछले नौ सालों से जेल में बंद है।
लेकिन फिरोज ने जेल जाने के बाद भी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। उन्होंने 2016 में सेंट्रल जेल बारामूला से B.Sc पास की और साथ ही इग्नू से मानवाधिकार में डिप्लोमा पूरा किया।
आगे उन्होंने कहा कि- 2020 में उन्होंने कश्मीर विश्वविद्यालय में कानून विभाग से एलएलबी की डिग्री पूरी की।