CrimeMuslim

सूरतः गरबा प्रोग्राम में मुस्लिम बाउंसर्स की लाठी-डंडों से पिटाई, बजरंग दल पर आरोप

Spread the love

गुजरात के सूरत में एक गरबा कार्यक्रम में मुस्लिम बाउंसर्स रखने पर विवाद हो गया। आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता गरबा कार्यक्रम में घुसे और उन्होंने वहां मुस्लिम बाउंसर्स की पिटाई शुरु कर दी। आरोप है कि कार्यक्रम में कई बाउंसर्स तैनात थे, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले नाम पूछा फिर मुस्लिम होने पर बाउंसर्स की पिटाई की। यह मामला सोमवार की देर रात सूरत के वीआईपी रोड ठाकोरजी वाडी का है। बजरंग दल के इस हमले से दो बाउंसर शदीद ज़ख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

हमले में घायल बाउंसर अहमद खान ने बताया कि वहां कार्यक्रम में सौ से अधिक बाउंसर तैनात किए गए थे। सभी बाउंसर्स को एक दूसरे से थोड़ी सी दूर अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया था,ताकि पूरे एरिया की सुरक्षा चाक-चौबंद रहे। लेकिन उसी दौरान अचानक से बजरंग दल के 200 से आधिक सदस्य पंडाल फाड़ कर अंदर आ गए और वहां पर तैनात बाउंसरों से उनके नाम पूछने लगे, और जैसे ही उन्हें पता चला की यहां पर कुछ मुस्लिम भी हैं, सबने मिलकर उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इस हमले में 5 मुस्लिम बाउंसरों को बुरी तरह से पिटा, जिसमें से 3 किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ डिप्टी कमिश्नर सागर बागमेरे ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम  मौके पर पहुंच कर हालात को संभाल लिया था। इस घटना से पहले भी गुजरात में गरबा कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ था, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गरबा में आए मुस्लिम युवाओं की पिटाई कर दी थी।

Related Posts

यूपी: गाजियाबाद की आवासीय सोसायटी में उर्दू शिक्षक से दुर्व्यवहार, जबरन ‘जय श्री राम’ कहने को कहा।

नई दिल्ली: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक आवासीय सोसायटी में मंगलवार (22

1 of 11

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *