India

ऑटिज्म पीड़ित जमशेदपुर के किशोर ने बनाया इंडिया बुक रिकॉर्ड, 15 मिनट में हल किए गणित के 208 सवाल

Spread the love

झारखंड की लौह नगरी कहे जाने वाले जमशेदपुर के 17 वर्षीय आशुतोष पाणिग्रही ने कमाल कर दिया है। ऑटिज्म से पीड़ित होने के बाद भी उसने गणित के जोड़ और गुणा का हल तेजी से करने का रिकॉर्ड बनाया है।

आशुतोष पाणिग्रही ने 15 मिनट में 208 सवालों को हल किया है। इस उपलब्धि के बाद उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है। उसे इस उपलब्धि के बाद मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से आशुतोष से 101 जोड़ और 107 गुणा के सवाल पूछे गये थे। आशुतोष ने इन सभी को रिकार्ड समय में हल कर दिया।

इंडिया बुक रिकॉर्ड के लिए 10 अक्टूबर को जमशेदपुर के करनडीह स्थित इंडियन अबेकस सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह परीक्षण कार्यक्रम इंटरनेशनल प्रोटोकॉल ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा निर्धारित विस्तृत दिशानिर्देशों और मानदंडों के अनुसार आयोजित किया गया था।

इस दौरान टाटा पावर, स्पेशल ओलंपिक भारत, यंग इंडिया, टाटानगर रेलवे स्टेशन और जिला प्रशासन की प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

निर्णायक की भूमिका में उपस्थित अरिंदम सेनगुप्ता ने बताया कि आशुतोष ने गणित के जोड़ और गुणा के सवालों का आसानी से पंद्रह मिनट में हल कर दिया। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में उसका नाम दर्ज किया गया है। ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिज़ार्डर से पीड़ित किसी छात्र ने पहली दफा ये रिकॉर्ड बनाया है।

आशुतोष की मां ने बताया कि वो हमेशा रिकार्ड बनाने की बात करता था। गणित के जोड़ और गुणा के सवाल वो आसानी से हल कर लेता है। तीन महीने पहले से वो रिकार्ड बनाने के लिए अभ्यास कर रहा था। इसकी इस सफलता से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आशुतोष केंद्रीय विद्यालय का छात्र रह चुका है और झारखंड बोर्ड से उसने बारहवीं की परीक्षा दी है और इसमें सफल रहा है।

Indo-Asian News Service or IANS is a private Indian news agency. It was founded in 1986 by Indian American publisher Gopal Raju as the "India Abroad News Service" and later renamed. The service reports news, views and analysis from the…

Related Posts

राजस्थान के निशानेबाजों ने पांच स्वर्ण सहित आठ पदको पर साधा निशाना, मुस्लिम खिलाड़ियों ने किया कमाल।

जोधपुर। नेशनल एयर राइफल और क्रॉस बॉ चैंपियनशिप में राजस्थान के शूटर्स ने शानदार

MSO ने की यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग, कहा- ‘पैगंबर के अपमान को कोई मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता’

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मुहम्मद

1 of 17

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *