नई दिल्ली: ट्विटर ने आज 8$ सत्यापन सेवा शुरू की है जिसकी घोषणा नए मालिक एलोन मस्क ने कुछ दिन पहले की थी। हालाँकि, अद्यतन वर्तमान में केवल कुछ क्षेत्रों में iPhones पर उपलब्ध है।
कुछ ट्विटर यूज़र्स की मानें तो यह ब्लू टिक उनकी प्रोफाइल पर कहीं भी नहीं दिख रहा है।