श्रीनगर: श्रीनगर के हुमहामा की रहने वाली 15 वर्षीय अलीशबा फातिमा जिलानी (Alishba Fatima Jilani) ने अबू धाबी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है।
अलीशबा ने इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट्स का एक रूप) में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अलीशबा जो कक्षा 10 की छात्रा हैं, श्रीनगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, अठवाजन में पढ़ाई कर रही हैं। वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और लेथपोरा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल तंवीर जिलानी की बेटी हैं।
मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में अलीशबा की यात्रा 11 साल की उम्र में शुरू हुई थी। तब से वह निरंतर कड़ी मेहनत कर रही हैं और इस खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए समर्पित रही हैं। अलीशबा ने अब तक कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं।
अपने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने पर अलीशबा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करके बेहद खुश हूं। यह मेरे लिए गर्व का क्षण था कि मैं दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर सकी।”
अलीशबा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे देश को गर्वित किया है। उनके प्रयास और समर्पण नई पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।