Muslim

मुरादाबाद: घर में सामूहिक नमाज पढ़ने की शिकायत, 26 लोगों पर FIR दर्ज

Spread the love

मुरादाबाद एसपी देहात ने बताया कि कुछ लोग बिना किसी अनुमति के इमाम को बुलाकर अपने घरों में नमाज पढ़ा रहे थे, जिसकी शिकायत थाने में की गई है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के छजलैट थाना क्षेत्र में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले में 26 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दूसरे समुदाय की युवक की शिकायत पर 16 नामजद और 10 अज्ञात नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पूरी घटना का संज्ञान एसपी देहात संदीप कुमार मीणा द्वारा लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए हैं.

दरअसल जिले के थाना क्षेत्र छजलैट इलाके के ग्राम दूल्हपुर के कुछ हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप कि गांव में नई परंपरा शुरू करते हुए वाहिद और मुस्तकीम अपने मकानों पर सामूहिक रूप से नमाज नमाज पढ़ा रहे हैं. गांववालों ने दोनों युवकों पर गांव के अंदर नई परंपरा शुरू करने का आरोप लगाया है. हिंदू समुदाय के लोग इसका विरोध करते आ रहे हैं.

26 लोगों पर मुकदमा दर्ज

इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने इसकी शिकायत थाना छजलैट में बीती 24 अगस्त को की थी. इसमें पुलिस ने 16 लोगों को नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ धारा 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने सामूहिक रुप से नमाज पढ़ने के मामले में 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.

सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का विरोध

वहीं जब छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्हपुर में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की शिकायत एसपी देहात संदीप कुमार मीणा से की गई. एसपी देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग बिना किसी अनुमति के इमाम को बुलाकर अपने घरों में नमाज पढ़ा रहे थे, जिसकी शिकायत थाने में की गई है. पुलिस को नई परंपरा शुरू करने को लेकर शिकायत मिली थी, जिसका संज्ञान लिया गया है. पूरे प्रकरण में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं इस पूरे प्रकरण पर शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के अंदर नई परंपरा शुरू की जा रही है कि जिसको लेकर पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Founder of Lallanpost.Com

Related Posts

यूपी: गाजियाबाद की आवासीय सोसायटी में उर्दू शिक्षक से दुर्व्यवहार, जबरन ‘जय श्री राम’ कहने को कहा।

नई दिल्ली: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक आवासीय सोसायटी में मंगलवार (22

1 of 9

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *