Positive Story

सिमरन बानू शेख बनीं WPL 2025 की सबसे महंगी खिलाड़ी, गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ में खरीदा।

Spread the love

बेंगलुरु में रविवार को हुए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की नीलामी में सिमरन बानू शेख (Simran Bano Shaikh) ने इतिहास रच दिया। मुंबई के धारावी की रहने वाली सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। सिमरन, जो एक इलेक्ट्रीशियन की बेटी हैं, इस नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं।

सिमरन WPL के इतिहास में दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2024 में कश्वी गौतम को भी गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस नीलामी में वेस्टइंडीज की दींद्रा डॉटिन को 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा गया। वहीं, 16 वर्षीय जी. कामलिनी को 1.6 करोड़ रुपये की चौंकाने वाली बोली मिली। हालांकि, इस पूरे इवेंट का मुख्य आकर्षण सिमरन शेख पर गुजरात की बड़ी बोली रही।

धारावी में खुशी की लहर

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी कहे जाने वाले धारावी में सिमरन की इस सफलता पर खुशी और गर्व का माहौल है। लड़की होकर “लड़कों का खेल” खेलने पर परिवार और रिश्तेदारों की नकारात्मक बातों का सामना करने वाली सिमरन ने आज सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

गुजरात और दिल्ली के बीच बोली की जंग

सिमरन के लिए नीलामी में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन आखिरकार गुजरात जायंट्स ने सिमरन को अपने खेमे में शामिल कर लिया।

कोच माइकल क्लिंगर की रणनीति

गुजरात जायंट्स के कोच माइकल क्लिंगर ने सिमरन को टीम में शामिल करने के फैसले पर बात करते हुए कहा कि सिमरन और दींद्रा डॉटिन टीम की रणनीति का अहम हिस्सा हैं। माइकल ने बताया कि उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स पर करीब से नजर रखी और सिमरन की पावर-हिटिंग क्षमताएं, खासकर निचले क्रम में छक्के मारने की क्षमता, टीम के लिए बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा, “हमने लोकल टूर्नामेंट्स, टी20 और चैलेंजर्स ट्रॉफी पर नजर रखी। सिमरन अन्य भारतीय खिलाड़ियों से अलग हैं। उनका स्ट्राइक रेट और हिटिंग पावर बेहतरीन है। वह हमारी टीम के टॉप छह-सात खिलाड़ियों में जगह बना सकती हैं और बड़े शॉट्स लगाने की उनकी क्षमता टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी।”

सिमरन का अब तक का क्रिकेट करियर

सिमरन बानू शेख का क्रिकेट करियर अभी तक मिश्रित रहा है। वह WPL के पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स की ओर से खेल चुकी हैं। हालांकि, उस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 29 रन बनाए थे और उनका सर्वाधिक स्कोर 11 रन था।

2024 सीजन में सिमरन को किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें इस बार गुजरात जायंट्स का हिस्सा बना दिया। हाल ही में समाप्त हुई सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में सिमरन ने 11 मैचों में 176 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा। उनकी इस पारी ने उन्हें एक नई पहचान दी।

सिमरन का खेल और खासियत

22 वर्षीय सिमरन बानू शेख मुंबई, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं और राइट-हैंड मिडिल-ऑर्डर बैटर हैं। सिमरन के बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खासियत उनकी आक्रामकता और पावर-हिटिंग है। वह निचले क्रम में तेजी से रन बनाती हैं और बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत रखती हैं।

WPL 2023 में भले ही उनका प्रदर्शन कमजोर रहा हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाते हुए खुद को साबित किया है। गुजरात जायंट्स के लिए सिमरन का यह सीजन उनके करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। उनकी बल्लेबाजी शैली टीम की आक्रामक रणनीति में पूरी तरह फिट बैठती है।

सिमरन की सफलता यह दर्शाती है कि मेहनत और संघर्ष के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी कहानी न सिर्फ धारावी के लिए बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।

Related Posts

1 of 4

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *