Positive Story

मुन्ना खालिद का जलवा: बहरीन पैरा बैडमिंटन में दो कांस्य पदक, दुनिया में दसवें स्थान पर पहुंचे।

Spread the love

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पीएचडी छात्र मुन्ना खालिद (Munna Khalid) ने बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2024 (लेवल-1) में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक अपने नाम किए। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप 11 से 15 दिसंबर 2024 के बीच मनामा, बहरीन में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) द्वारा आयोजित की गई। इस अद्भुत उपलब्धि के साथ, खालिद ने विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपनी जगह बना ली है।

गौरतलब है कि केवल शीर्ष 12 रैंक वाले खिलाड़ी ही लेवल-1 टूर्नामेंट में भाग लेने के पात्र होते हैं। ग्रुप मैचों में दमदार प्रदर्शन के बाद, खालिद ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, उन्होंने एकल और मिश्रित युगल दोनों स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।

खालिद की इस साल की सफलता का सफर सितंबर में इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2024 में दो कांस्य पदकों से शुरू हुआ। इसके बाद, जुलाई में युगांडा पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में उन्होंने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, दिसंबर 2023 में खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भी उन्होंने कांस्य पदक जीता।

अब तक के करियर में, मुन्ना खालिद (Munna Khalid) ने भारत के लिए कुल 9 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं, जिनमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ (Mazhar Asif) और खेल विभाग के मानद निदेशक प्रो. नफीस अहमद ने खालिद की इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रो. आसिफ ने कहा, “मुन्ना खालिद ने न केवल एक उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि जामिया को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर स्थापित किया है।”

खालिद ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका अगला लक्ष्य एशियाई खेलों और पैरालंपिक में भारत के लिए पदक जीतना है।

खालिद वर्तमान में जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हिंदी साहित्य में पीएचडी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जामिया से बी.एससी. (ऑनर्स), एमएसडब्ल्यू और एम.ए. हिंदी की पढ़ाई पूरी की है।

Related Posts

बिहार: मस्जिद के इमाम की बेटी हबीबा बुखारी बनीं जज, बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल की।

मुंगेर: बिहार की हबीबा बुखारी ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा (पीसीएस-जे) में

1 of 2

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *