गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) ने शुक्रवार को अपनी ही पार्टी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “यह प्रदेश की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह करके खजाना लूट रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि “मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं” और “अयोध्या में जमीनें लूटी गईं।”
विधायक ने गुरुवार को लोनी में हुई एक घटना का हवाला देते हुए बताया कि “रामकथा कलश यात्रा” निकालने के दौरान पुलिस ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उनकी हत्या की साजिश रची गई। उन्होंने दावा किया, “लखनऊ में बैठे एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुझे मारने की योजना बनाई थी। न्याय मिलने तक मैं फटे कपड़ों और नंगे पैर रहूंगा।”
पुलिस ने बताया कि यात्रा बिना अनुमति और डीजे की तेज आवाज के निकाली जा रही थी, जिसके बाद हस्तक्षेप किया गया। एसीपी अजय कुमार सिंह ने कहा, “आयोजकों ने कोई अनुमति नहीं ली थी। हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की गई।” हालांकि, गुर्जर का दावा है कि उन्होंने लोनी एसडीएम से अनुमति ली थी।
गुर्जर ने मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर “गोहत्या और फर्जी मुठभेड़ों” का भी आरोप लगाया और कहा, “अब मुझे योगी सरकार या पुलिस पर भरोसा नहीं, सिर्फ केंद्र और कोर्ट पर भरोसा है।” उन्होंने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर शिकायतें दर्ज कराएंगे।
भाजपा ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गुरुवार को हुए टकराव के दौरान विधायक के समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें कई लोगों के जख्मी होने की खबर है। गुर्जर ने अंत में गुर्जर समाज से शांति बनाए रखने की अपील की।