कर्नाटक के मंड्या ज़िले के रहने वाले नौ वर्षीय सैय्यद सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmad) ने थाईलैंड के बैंकॉक में 18 से 22 मई 2025 तक आयोजित 7वें इंटरनेशनल थाई मार्शल आर्ट्स गेम्स में किकबॉक्सिंग में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर अपने शहर और देश का नाम रोशन किया।
सरफराज़, मोहम्मद मक्की और शीबा के बेटे हैं। उन्होंने महज 3 साल की उम्र में किकबॉक्सिंग शुरू कर दी थी। वह ओशुकाई मार्शल आर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं और स्केटिंग में भी माहिर हैं।
अब तक सरफराज़ ने 60 से ज़्यादा मेडल जीते हैं। 35 से अधिक स्केटिंग में और 25 से अधिक किकबॉक्सिंग में। थाईलैंड में जीता गया यह अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल उनकी कड़ी मेहनत और टैलेंट का सबूत है।
बैंकॉक में हुए मुकाबले में उन्होंने अपने उम्र वर्ग के खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन से हराया। इस जीत के बाद सरफराज़ ने अपने माता-पिता और कोच को दिल से धन्यवाद कहा।
मंड्या के लोगों ने सरफराज़ की इस जीत का जश्न मनाया और कहा कि वह इलाके के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। छोटी उम्र में इतना अनुशासन, मेहनत और लगन देखकर उम्मीद है कि सरफराज़ एक दिन ओलंपिक जैसे बड़े मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।