अलीगढ़, 30 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के दर्शनशास्त्र विभाग में बीए छठे सेमेस्टर के छात्र अदनान नसीर का चयन अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी में होने वाली COMPASS at Michigan 2025 Graduate Workshop के लिए हुआ है।
यह वर्कशॉप हर साल मिशिगन यूनिवर्सिटी के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें रैकम ग्रेजुएट स्कूल, कॉलेज ऑफ लिटरेचर, साइंस एंड आर्ट्स (LSA) और अमेरिकन फिलॉसॉफिकल एसोसिएशन का सहयोग होता है।
यह कार्यक्रम 19 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें दुनियाभर से चुने गए लगभग 15 छात्र भाग लेंगे। इस दौरान उन्हें दर्शनशास्त्र के क्षेत्र में गहन चर्चाएं, मार्गदर्शन सत्र और नामी विद्वानों के साथ नेटवर्किंग का मौका मिलेगा।
COMPASS एक पूरी तरह से फंडेड प्रोग्राम है, जिसमें यात्रा और रहने का खर्च शामिल होता है। यह वर्कशॉप छात्रों के बौद्धिक विकास और भविष्य की शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए एक अहम मंच प्रदान करती है।