चतरा — झारखंड सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ, जिसमें चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के कसारी गांव के रहने वाले मोहम्मद खुर्शीद अंसारी (Mohammad Khursheed Ansari) ने 78वीं रैंक हासिल कर झारखंड प्रशासनिक सेवा में स्थान पाया है। उनके इस चयन से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
खुर्शीद के पिता मोहम्मद हनीफ एक दर्जी हैं और लंबे समय से बीमार रहने के कारण घर पर ही रहते हैं। मां हमीदा खातून ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एक सहिया हैं। आठ भाई-बहनों में सबसे छोटे खुर्शीद ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के बल पर अफसर बनने का सपना पूरा किया।
शुरुआती पढ़ाई गांव के प्राथमिक विद्यालय से करने के बाद उन्होंने बगरा से हाईस्कूल और फिर हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेज से इंटर और स्नातक की पढ़ाई पूरी की। आर्थिक चुनौतियों के बीच हजारीबाग में एक छोटे से लॉज में रहकर दिन-रात पढ़ाई की और सफलता अर्जित की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अपनी कामयाबी पर खुर्शीद ने कहा, “मैंने सिर्फ एक सपना देखा था, और उसे साकार करने के लिए लगातार संघर्ष किया। कठिनाइयाँ बहुत थीं, लेकिन उन्हें कभी रुकावट नहीं बनने दिया।”
जब उन्होंने अपने बीमार पिता को रिजल्ट की जानकारी दी, तो वे भावुक हो गए। मां ने बेटे की सफलता को पूरे गांव की उपलब्धि बताया।
आज कसारी गांव में खुर्शीद की कामयाबी को लेकर गर्व की लहर है। स्थानीय लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बता रहे हैं।