बरेली: सुन्नी मरकज़ी सूफ़िज़्म के केंद्र दरगाह आला हज़रत से जानशीन सैयद-ए-सल्फ़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियाँ) ने बरेली शहर में हाल की घटनाओं पर चिंता जताते हुए शांति और भाईचारे की अपील की है। उन्होंने कहा कि शहर में कुछ घटनाओं को देखते हुए तनाव बढ़ाने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसे में सभी को संयम बनाए रखना चाहिए और आपसी सद्भाव को बिगाड़ने की किसी भी साज़िश को नाकाम बनाना होगा।
सलमान मियाँ ने कहा कि आला हज़रत की दरगाह हमेशा अमन, भाईचारा और मोहब्बत का पैग़ाम देती आई है। ऐसे समय में शहर के इमाम, अवाम और नौजवान मस्जिदों में नमाज़ के दौरान अमन और मोहब्बत के लिए विशेष दुआ करें।
उन्होंने कहा कि सूफ़ी संतों ने हमेशा मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया है। आला हज़रत ने भी बरेली से यही पैग़ाम दिया था। आज माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन हमें अपने बुज़ुर्गों की सीख के मुताबिक अमन बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बड़ों की हिदायतों पर अमल करते हुए शहर में शांति व आपसी भाईचारे को क़ायम रखना होगा।
सलमान मियाँ ने युवाओं से अपील की कि वे किसी भी तरह के भड़काऊ संदेशों या अफ़वाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी साज़िश का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि अफ़वाह फैलाने वालों पर प्रशासन सख़्ती से कार्रवाई करे।