श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की आमीना ज़हरा ने शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्टेडियम, श्रीनगर में आयोजित तीसरी जूनियर एशियन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर इतिहास रच दिया।
इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 11 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आमीना की यह उपलब्धि खास है, क्योंकि वह जम्मू-कश्मीर की एकमात्र लड़की हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी खुशी जाहिर करते हुए आमीना ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके कोच नसीर डिगू का “लगातार सहयोग और मेहनती मार्गदर्शन” है। उन्होंने भारत के चीफ कोच इरफाज़ अज़ीज़ बोट्टा और मोहम्मद इक़बाल का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने तैयारी और प्रतियोगिता के दौरान उन्हें लगातार मार्गदर्शन दिया।
यह चैंपियनशिप एशिया के युवा मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच साबित हुई और इसने जम्मू-कश्मीर की बढ़ती पहचान को उजागर किया, खासतौर पर पेंचक सिलाट जैसे पारंपरिक मार्शल आर्ट खेल में, जो अब इस क्षेत्र में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।