India

राजस्थान: पाकिस्तानी ISI के लिए जासूसी करने वाला अलवर निवासी मंगत सिंह गिरफ्तार।

Spread the love

राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में अलवर निवासी मंगत सिंह को गिरफ्तार किया है। उस पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि मंगत सिंह पिछले एक साल से पाकिस्तान के दो नंबरों से संपर्क में था और उन्हें अलवर सेना छावनी और अन्य सैन्य ठिकानों से जुड़ी गोपनीय जानकारियां भेज रहा था।

हनी ट्रैप में फंसा मंगत सिंह

इंटेलिजेंस जांच में यह भी सामने आया कि मंगत सिंह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले और बाद में पाकिस्तानी महिला हैंडलर, जो सोशल मीडिया पर “ईशा शर्मा” के नाम से सक्रिय थी, के संपर्क में था। महिला ने उसे हनी ट्रैप और पैसों के लालच में फंसा लिया था। इसी दौरान वह सेना के संवेदनशील इलाकों की जानकारी साझा करता रहा।

इंटेलिजेंस की निगरानी में आया शक

राजस्थान इंटेलिजेंस विभाग ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सामरिक महत्व के इलाकों पर विशेष निगरानी रखे हुए है। इसी दौरान अलवर के गोविंदगढ़ निवासी मंगत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। उसकी सोशल मीडिया पर बढ़ती बातचीत और संदिग्ध लेन-देन ने एजेंसियों को सतर्क कर दिया।

10 अक्टूबर को हुई गिरफ्तारी

पूछताछ और मोबाइल की तकनीकी जांच में ठोस सबूत मिलने के बाद 10 अक्टूबर को मंगत सिंह को सीआईडी इंटेलिजेंस, राजस्थान ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी थाना स्पेशल पुलिस स्टेशन, जयपुर के अंतर्गत की गई।

पैसों का लेन-देन और जासूसी की पुष्टि

राजस्थान इंटेलिजेंस के डीआईजी राजेश मील के अनुसार, मंगत सिंह लंबे समय से पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में था और उन्हें लगातार भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेजता रहा। इसके बदले में उसे कई बार मोटी रकम ट्रांसफर की गई। एजेंसियों को उसके मोबाइल और बैंक खातों से संदिग्ध लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं।

महत्वपूर्ण सैन्य सूचनाएं भेजने का आरोप

अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि मंगत सिंह ने अलवर सेना मुख्यालय और अन्य संवेदनशील सैन्य क्षेत्रों की महत्वपूर्ण जानकारियां आईएसआई को भेजी थीं। एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि उसने यह सूचनाएं किन माध्यमों से भेजीं और पाकिस्तान की ओर से कितनी रकम प्राप्त की।

जांच जारी

वर्तमान में मंगत सिंह से केंद्रीय पूछताछ केंद्र, जयपुर में पूछताछ की जा रही है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी संभव है।

Founder of Lallanpost.Com

Related Posts

मौलाना तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी पर जमाअत के अध्यक्ष सयैद सआदतुल्लाह हुसैनी ने चिंता व्यक्त की।

जमाअत-ए-इस्लामी के अध्यक्ष सयैद सआदतुल्लाह हुसैनी ने बरेली में कई अन्य लोगों के

1 of 30

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *