Positive Story

कश्मीर: अनंतनाग के आमिर अहमद भट ने रचा इतिहास, पैरा शूटिंग में बने वर्ल्ड नंबर 1

Spread the love

जम्मू-कश्मीर के पैरा ओलंपियन आमिर अहमद भट (Amir Ahmad Bhat), जो अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं और भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) हैं, ने बड़ा इतिहास रचते हुए P3 – मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर 1 रैंक हासिल कर ली है। यह जानकारी इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी द्वारा जारी वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट ऑफिशियल रैंकिंग्स 2025 में दी गई है।

1994 में जन्मे आमिर भट (Amir Ahmad Bhat) ने 721.55 पॉइंट्स हासिल किए, जिससे उन्होंने कोरिया, चीन, अमेरिका और अन्य देशों के शीर्ष शूटरों को पछाड़ दिया। वे इस कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर 1 बनने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अल ऐन, यूएई में 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हुए WSPS वर्ल्ड कप 2025 में उन्होंने 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल मिक्स्ड इंडिविजुअल में गोल्ड और 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मिक्स्ड इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज जीता।

इंडियन आर्मी स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर विंग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए आमिर की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया। पोस्ट में कहा गया: “वर्ल्ड नंबर 1 – भारतीय सेना के सुवेदार आमिर अहमद भट भारत के पहले पैरा पिस्टल शूटर बन गए हैं जिन्होंने P3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर 1 रैंक हासिल की है। यह भारत की पैरा शूटिंग के लिए एक बड़ा मुकाम है और आने वाले अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में देश के मेडल की उम्मीदों को मजबूत करता है।”

मीडिया से बात करते हुए आमिर (Amir Ahmad Bhat) ने कहा, “वर्ल्ड रैंक 1 बनकर अच्छा लग रहा है। मेरा लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड जीतना है।” उन्होंने भारतीय सेना, अपने कोचों, खेल संस्थाओं और परिवार का धन्यवाद किया, यह कहते हुए कि उनकी लगातार हौसला-अफज़ाई ने इस सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अब आमिर आने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि पैरालंपिक में भारत के लिए और ज्यादा मेडल ला सकें।

Related Posts

AMU के मोहम्मद अयान और ताबिश शाह मोहसिन ने IISc बेंगलुरु राष्ट्रीय हैकाथॉन में दूसरा स्थान हासिल किया।

अलीगढ़, 24 अक्टूबर: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ

1 of 10

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *