कश्मीर: कक्षा 10वीं की छात्रा मेहरिन जाविद (Mehreen Javid) ने यूथ सर्विसेज़ एंड स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित यूटी स्तर की भाला फेंक प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है।
उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।

मेहरिन की इस सफलता पर Gulzar Memorial Educational Trust ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिये उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।















