स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के ट्रेनिंग सेंटर (STC), रायपुर के होनहार खिलाड़ी अब्दुल्ला ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने चीन के शांगलुओ में 4 से 13 दिसंबर 2025 तक हुई अंडर-15 वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता।
पिछले दो साल से STC रायपुर में रेजिडेंशियल प्रशिक्षण ले रहे अब्दुल्ला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले जुलाई 2025 में थाईलैंड में हुई अंडर-16 एशियन वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भी वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे, जहां भारत ने कांस्य पदक हासिल किया था।
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अब्दुल्ला एक वेल्डर मोहम्मद राजू के बेटे हैं। बेटे की इस बड़ी कामयाबी पर खुशी जताते हुए उनके पिता ने कहा, “हम पूरी मेहनत करेंगे, अब्दुल्ला तुम बस देश के लिए खेलो। STC रायपुर में मेरे बेटे को जो ट्रेनिंग मिली, उसी ने उसके हुनर को निखारा और आज वह देश के लिए मेडल जीत पाया।”
अब्दुल्ला ने वॉलीबॉल खेलना अपने पैतृक गांव मन्दौर (प्रयागराज के पास) से शुरू किया, जो वॉलीबॉल के लिए जाना जाता है। उनकी प्रतिभा देखकर गांव के एक शुभचिंतक ने परिवार को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाने की सलाह दी। इसी के बाद 2023 में अब्दुल्ला का चयन SAI ट्रेनिंग सेंटर रायपुर में हुआ, जहां व्यवस्थित कोचिंग और SAI के सहयोग से वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सके।
हालिया सफलता के बाद अब अब्दुल्ला का चयन अंडर-17 वर्ल्ड वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए हो गया है, जो 2026 में थाईलैंड में आयोजित होगी। वह कड़ी तैयारी के साथ भारत के प्रदर्शन को और बेहतर बनाकर स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रखते हैं।
SAI रीजनल सेंटर भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक सिंह चौहान (आईटीएस) ने अब्दुल्ला की उपलब्धि पर खुशी जताई और कोचों व सहयोगी स्टाफ के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि SAI के ट्रेनिंग सेंटर और नेशनल सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस से निकल रहे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो भारत के खेल भविष्य के लिए शुभ संकेत है।















