Positive Story

यूपीएससी ईएसई 2025: बहराइच के मोहम्मद शाकिब बने सिविल इंजीनियरिंग टॉपर।

Spread the love

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार को भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए। उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी मोहम्मद शाकिब (Mohammed Shakib UPSC IES) ने सिविल इंजीनियरिंग में देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर बड़ी सफलता दर्ज की है। इससे पहले शाकिब इसी परीक्षा में 15वीं रैंक प्राप्त कर चुके हैं और डिफेंस सेवा के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे।

आयोग के अनुसार, अगस्त में हुई लिखित परीक्षा और अक्टूबर-नवंबर में आयोजित पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर कुल 458 उम्मीदवारों की विभिन्न केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवाओं के लिए सिफारिश की गई है। इनमें सिविल इंजीनियरिंग से 202, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार से 116, इलेक्ट्रिकल से 79 और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से 61 उम्मीदवार शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों में 26 बेंचमार्क विकलांग श्रेणी के अभ्यर्थी भी हैं।

अन्य शाखाओं के टॉपर

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग: निमेश चंद्रा (पहला), अशोक कुमार (दूसरा), हरि सिंह (तीसरा)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: राजन कुमार (पहला), विष्णु सैनी (दूसरा), ओम प्रकाश राजपूत (तीसरा)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार: उत्कर्ष पाठक ने टॉप किया

554 पदों पर भर्ती की घोषणा
सरकार ने ईएसई 2025 के जरिए 554 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी—सिविल में 251, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार में 134, इलेक्ट्रिकल में 97 और मैकेनिकल में 72 पद शामिल हैं। आयोग ने यह भी बताया कि 102 उम्मीदवारों की सिफारिशें पात्रता सत्यापन के अधीन अस्थायी हैं।

कौन हैं मोहम्मद शाकिब (Mohammed Shakib UPSC IES)
शाकिब बहराइच के सालारगंज मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेवेंथ डे पब्लिक स्कूल से की। पिता शकील अहमद मेकरानी के अनुसार, शाकिब शुरू में पढ़ाई में कमजोर थे, लेकिन निरंतर प्रोत्साहन और मेहनत से उन्होंने महज एक साल कोटा में कोचिंग लेकर आईआईटी क्वालिफाई किया। आईआईटी पटना से बीटेक के बाद उन्होंने आईईएस की तैयारी शुरू की और तीसरे प्रयास में देश में टॉप किया। रेलवे सेवा में जाने की इच्छा के चलते उन्होंने 2025 में रैंक सुधार के लिए पुनः परीक्षा दी।

परिवार में खुशी का माहौल है। पिता शकील अहमद राइस और दाल मिलर हैं और गल्ला उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष भी हैं। शाकिब के एक भाई एमबीबीएस कर रहे हैं, जबकि बहन लखनऊ में बीयूएमएस की पढ़ाई कर रही हैं।

सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग में टॉप-20 उम्मीदवारों की सूची आयोग द्वारा जारी कर दी गई है।

Related Posts

एएमयू छात्र छात्र नावेद आलम का एआई आधारित भाषा सीखने पर शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जनसंचार विभाग के पीजी छात्र नावेद आलम

कश्मीर: खुशबू जान ने पहले UT-स्तर एथलेटिक मीट में इतिहास रचा, GCOPE गंदरबल में सैकड़ों को प्रेरित किया।

जम्मू-कश्मीर के खेल इतिहास का एक भावुक और प्रेरणादायक पल तब देखने को मिला जब

1 of 11

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *