Positive Story

ज़ोया खान ने हरियाणा स्टेट ननचाकू चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल।

Spread the love

Haryana State Nunchaku Championship: नूंह की 6 वर्षीय ज़ोया खान (Zoya Khan) ने हरियाणा स्टेट ननचाकू चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अपने आयु वर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ज़ोया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

ज़ोया वर्तमान में गुरुग्राम जिले के गांव गैरतपुर बास में रहती हैं, जबकि वे मूल रूप से नूंह (मेवात) की निवासी हैं। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में हरियाणा भर से करीब 250 बच्चों ने हिस्सा लिया। 6 वर्ष आयु वर्ग में ज़ोया खान ने उत्कृष्ट तकनीक, संतुलन और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया। उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर निर्णायकों ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया।

गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही ज़ोया खान (Zoya Khan) का चयन आगामी नेशनल ननचाकू चैंपियनशिप के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता 30 जनवरी से 1 फरवरी तक कानपुर में आयोजित होगी, जहां ज़ोया हरियाणा और अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

ज़ोया के पिता जमील खान ने बताया, “खेल हमारे परिवार की पहचान बन चुके हैं। मेरी बड़ी बेटी 12 वर्षीय जिया खान जूडो-कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी है और उन्हें वर्ल्ड ग्रैंड मास्टर मिस्टर थॉमस वेबर से सम्मान भी मिल चुका है। मुझे अपनी दोनों बेटियों पर गर्व है। मेरा सपना है कि वे आगे चलकर देश का नाम रोशन करें। सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है, इसके लिए हम आभारी हैं।”

जमील खान ने ज़ोया की सफलता का श्रेय कोच नरेश आर्य और करण राठी को देते हुए कहा कि उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और सही मार्गदर्शन की वजह से ही ज़ोया इतनी कम उम्र में इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद ज़ोया खान ने कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं नेशनल चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं और अपने कोच और पापा का नाम रोशन करूंगी।” कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर नूंह की ज़ोया खान आज न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

Related Posts

एएमयू छात्र छात्र नावेद आलम का एआई आधारित भाषा सीखने पर शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जनसंचार विभाग के पीजी छात्र नावेद आलम

1 of 11

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *