Aligarh Muslim University News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (ZHCET) में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में बी.टेक के तीसरे वर्ष के छात्र सैयद बासिल रिज़वी (Syed Basil Rizvi) का चयन भारत सरकार के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतर्गत नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर–नॉर्थ (NRSC-N), नई दिल्ली में एक प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ है।
सैयद बासिल रिज़वी (Syed Basil Rizvi) का चयन उनके लगातार अच्छे शैक्षणिक प्रदर्शन, मेहनत और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में मज़बूत तकनीकी समझ को दर्शाता है। यह इंटर्नशिप उन्हें रिमोट सेंसिंग और अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में एआई के वास्तविक उपयोग को नज़दीक से समझने और व्यावहारिक अनुभव हासिल करने का अवसर देगी।
ZHCET के प्रिंसिपल प्रो. मोहम्मद मुज़म्मिल ने सैयद बासिल रिज़वी (Syed Basil Rizvi) को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धियाँ उभरती तकनीकों में AMU के छात्रों की बढ़ती शैक्षणिक क्षमता को दर्शाती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्र इस अवसर का पूरा लाभ उठाकर अपने कौशल को और निखारेंगे तथा विज्ञान और तकनीक के उन्नत क्षेत्रों में सार्थक योगदान देंगे।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. मोइना अथर ने भी बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के लिए गर्व का विषय है और छात्र की मेहनत, लगन और तकनीकी दक्षता को दर्शाती है।















