अलीगढ़, 3 सितंबर: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साइंस फैकल्टी के इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री विभाग ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विभाग के तीन छात्रों को विश्व-प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में दाख़िला मिला है।
एम.एससी. चौथे सेमेस्टर की छात्रा और एसीएस इंटरनेशनल चैप्टर की अध्यक्ष आयशा को जर्मनी की मैक्स प्लांक रिसर्च स्कूल (IMPRS SysProSus), ऑटो वॉन गुरिके यूनिवर्सिटी में पूरी तरह से फंडेड पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश मिला है। उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस (अमेरिका) से भी ऑफर प्राप्त हुआ है।
इसके अलावा, वक़ास और लायबा सलीम, जो विभाग के स्नातकोत्तर छात्र हैं, को प्रतिष्ठित Erasmus Mundus mobility programme के लिए चुना गया है। इसके तहत वे यूनिवर्सिटी ऑफ वारसॉ (पोलैंड) में मास्टर डिग्री करेंगे और साथ ही स्पेन, फिनलैंड और कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी में भी अध्ययन का अवसर पाएंगे।
विभाग के चेयरमैन डॉ. शाहाब अली असगर ने छात्रों की इस सफलता को उनकी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां विभाग की शैक्षणिक उत्कृष्टता और रिसर्च को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
विभाग के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. मोहम्मद जैन खान ने कहा कि इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री विभाग का रिकॉर्ड रहा है कि उसके छात्र यूरोप और अमेरिका की शीर्ष विश्वविद्यालयों में दाख़िला पाते रहे हैं।