अलीगढ़ (Aligarh): जहां बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, वहां श्रेष्ठा गौड़ (Shreshtha Gaur) ने महज 5 साल की उम्र में स्केटिंग (Skating) शुरू करके 150+ गोल्ड मेडल (Gold Medal) का रिकॉर्ड बनाया। 1995 में मेरठ (Meerut) में जन्मी श्रेष्ठा आज न सिर्फ एक चैंपियन एथलीट हैं, बल्कि स्केटिंग ट्रेनर (Skating Trainer) के तौर पर युवाओं को प्रशिक्षित भी कर रही हैं।
कैसे शुरू हुआ सफर?
श्रेष्ठा ने बताया कि उनके पिता से प्रेरणा लेकर साल 2000 में स्केटिंग शुरू की। उन्होंने 35 राष्ट्रीय रजत (National Silver Medal) और 17 कांस्य पदक (Bronze Medal) सहित कुल 150+ मेडल जीते। साल 2005 में तो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने उन्हें ‘स्पीक आउट पर्सन ऑफ द ईयर’ (Speak Out Person of the Year) और आउटलुक अवार्ड (Outlook Award) से सम्मानित किया।
समाज के लिए भी अभियान
श्रेष्ठा सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि भ्रूण हत्या (Female Foeticide) और बाल विवाह (Child Marriage) जैसी कुरीतियों के खिलाफ 100+ रैलियां आयोजित कर चुकी हैं। वह मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) भी रहीं और 150 किमी लंबी रैलियां करके लोगों को जागरूक किया।
अब बना रहीं हैं नई पीढ़ी
पिछले 5 साल से श्रेष्ठा अलीगढ़ के श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल (Shri Rajendra Singh International School) में बच्चों को स्केटिंग सिखा रही हैं। उनका सपना है कि उनके छात्र राष्ट्रीय (National) और अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) पर देश का नाम रोशन करें।