अमरोहा, उत्तर प्रदेश: राज्य में चोरी और डकैती की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव चौधरपुर का है। आधी रात को चोरों ने एक लकड़ी के कारखाने में घुसकर चार लाख रुपये का सामान लूट लिया और घर के मालिक कफील अहमद और उनके पुत्र उबैस को बांधकर बुरी तरह पीटा।
पीड़ित कफील अहमद
पीड़ित कफील अहमद ने बताया कि वह और उनका पुत्र रोज़ की तरह लकड़ी के कारखाने में सो रहे थे, तभी आधी रात में छह या सात लोग कारखाने में घुस आए। उन्होंने हमें बांध दिया और फिर बुरी तरह पिटाई की। उसके बाद चोर चार लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। कफील अहमद के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उनके पुत्र उबैस का हाथ टूट गया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि लगभग पांच महीने पहले भी इस कारखाने में चोरी की घटना हो चुकी है, जब कुछ लोग कारखाने में घुस आए थे और वहां के चौकीदार को बुरी तरह पीटा था। उस समय भी कारखाने से किमती सामान लूट लिया गया था।
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।