अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के इंटरडिसिप्लिनरी बायोटेक्नोलॉजी यूनिट (आईबीयू) के छात्रों ने इस साल कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की फेलोशिप हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्रोफेसर हिना यूनुस, प्रोफेसर और कोऑर्डिनेटर, आईबीयू के अनुसार, विभाग के पाँच छात्रों ने इस साल सीएसआईआर-यूजीसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) परीक्षा पास की है। इनमें मोहम्मद माज़ (एआईआर 29), गुल-ए-जहरा (एआईआर 67), सना अंजुम (एआईआर 81), नैमा सैफी (एआईआर 90) और कैफ़ जमाल (एआईआर 172) शामिल हैं। इसके अलावा, सफाना सिरीन ने डीबीटी-बीईटी जेआरएफ (कैटेगरी-1) पास की है, जबकि सफाना सिरीन और हसन महमूद अख्तर दोनों ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट भी क्वालिफाई किया है।
उन्होंने इन सफल छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के शोध कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दीं। साथ ही कहा कि यह सफलता विभाग के मजबूत अकादमिक और शोध वातावरण को दर्शाती है।