Positive Story

एएमयू के लॉ ग्रेजुएट ताहा बिन तसनीम को मिला प्रतिष्ठित चीवनिंग स्कॉलरशिप, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में करेंगे एलएलएम।

Spread the love

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के लॉ फैकल्टी से BALLB (कानून) की पढ़ाई पूरी करने वाले ताहा बिन तसनीम (Taha Bin Naseem) को ब्रिटेन की शानदार चीवनिंग स्कॉलरशिप मिली है। इस स्कॉलरशिप के तहत वह अब यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज से मास्टर ऑफ लॉज़ (LL.M.) की पढ़ाई करेंगे।

चीवनिंग स्कॉलरशिप यूके के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) द्वारा पूरी तरह फंड की जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप है। इसका उद्देश्य दुनिया भर से उभरते हुए नेताओं और समाज में बदलाव लाने वाले युवाओं को आगे बढ़ाना है।

यह स्कॉलरशिप दुनिया की सबसे प्रतिस्पर्धात्मक (competitive) स्कॉलरशिप में से एक मानी जाती है, जो उन छात्रों को दी जाती है जिनका अकादमिक रिकॉर्ड बेहतरीन हो, नेतृत्व की क्षमता हो और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सपना हो।

चीवनिंग स्कॉलरशिप के अलावा ताहा को यूनाइटेड किंगडम (UK) की कई शीर्ष यूनिवर्सिटीज़ से LL.M. प्रोग्राम के लिए ऑफर मिला था। इनमें लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (LSE), स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज़ (SOAS) और यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग शामिल हैं। इसके साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न से भी एडमिशन का ऑफर मिला था।

हालांकि, अब उन्हें चीवनिंग स्कॉलरशिप मिलने के बाद वे यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज में पढ़ाई करेंगे। यह न केवल ताहा के लिए, बल्कि एएमयू और पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

Related Posts

एएमयू दर्शनशास्त्र के छात्र अदनान नसीर का मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित COMPASS वर्कशॉप के लिए चयन।

अलीगढ़, 30 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के दर्शनशास्त्र विभाग में

1 of 8

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *