Positive Story

AMU भौतिकी छात्र फराज अली ने जेईएसटी-2025 में अखिल भारतीय रैंक 9 हासिल की।

Spread the love

अलीगढ़, 22 अगस्त: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के भौतिकी विभाग के एम.एससी. भौतिकी (2022–24) के छात्र फराज अली ने प्रतिष्ठित ज्वाइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (JEST-2025) (भौतिकी) में अखिल भारतीय रैंक 9 हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस शानदार उपलब्धि के साथ, उन्होंने देश के तीन प्रमुख संस्थानों—टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR), मुंबई; हरीश-चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट (HRI), प्रयागराज; और इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स (IOP), भुवनेश्वर—में शोध के अवसर प्राप्त कर लिए हैं।

फराज अली अब भौतिकी के अग्रणी क्षेत्रों में उन्नत शोध कार्य शुरू करेंगे, जिससे एएमयू की उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान में उत्कृष्ट परंपरा और मजबूत होगी।

भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनीसुल ऐन उस्मानी ने फराज अली को इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता उनके समर्पण और प्रतिभा को दर्शाती है, साथ ही विभाग की उस प्रतिबद्धता को भी, जो युवा वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और प्रेरित करने में लगी है।

Related Posts

एएमयू दर्शनशास्त्र के छात्र अदनान नसीर का मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित COMPASS वर्कशॉप के लिए चयन।

अलीगढ़, 30 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के दर्शनशास्त्र विभाग में

1 of 8

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *