अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की कक्षा 11 की छात्रा इल्मा मकसूद अंसारी (Ilma Maqsood Ansari) ने सहारनपुर में 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित राज्य क्वान की डो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
इल्मा ने सेमी-कॉन्टैक्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि फुल-कॉन्टैक्ट वर्ग में रजत पदक जीता। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उनका चयन राष्ट्रीय क्वान की डो चैंपियनशिप के लिए भी हो गया है।
Ilma Maqsood Ansari को बधाई देते हुए सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की प्रिंसिपल नग़मा इरफ़ान ने इल्मा की उपलब्धि की सराहना की और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए और अधिक मेहनत से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा के शिक्षकों से भी छात्रों की खेल प्रतिभा को पहचानने और उसे निखारने की अपील की।















