अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जनसंचार विभाग के स्नातकोत्तर छात्र नवेद आलम ने बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
नवेद आलम ने “डिजिटल युग 5.0 में इस्लामी शिक्षा में एआई और अनुकूली शिक्षण का एकीकरण: नैतिक दृष्टिकोण” विषय पर अपना शोध पत्र इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस 2025 (18वीं हलाल साइंस, इंडस्ट्री एंड बिजनेस कॉन्फ्रेंस) में प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन का आयोजन थाईलैंड के प्रतिष्ठित चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय द्वारा किया गया था।
सम्मेलन के दौरान उन्होंने थाईलैंड के विभिन्न शैक्षणिक और शोध संस्थानों का भ्रमण किया, जहां उनके अकादमिक योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
जनसंचार विभाग की अध्यक्ष प्रो. आफरीना रिजवी ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एएमयू के विद्यार्थियों की बढ़ती शैक्षणिक सहभागिता को दर्शाती है।















