अलीगढ़, 19 सितंबर: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के छात्रों ने दिल्ली स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रैक्टिकम प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया।
छह छात्रों की टीम ने, विभाग की अध्यक्ष प्रो. सलमा अहमद के नेतृत्व में, एएमयू का प्रतिनिधित्व किया। टीम के सदस्य थे – सफदर खान (Travclan), अर्सलान हक़ (IMCS), मनाल तहसीन (TeleCRM), अरहम उल्लाह खान (Powergrid), मोहम्मद आरिश (ITC) और मोहम्मद आदम (ITC)। हर छात्र ने अपने समर इंटर्नशिप के अनुभव को विशेषज्ञों की पैनल और देशभर से आए विद्यार्थियों व फैकल्टी के सामने प्रस्तुत किया।
यह कार्यक्रम एएमयू के लिए गर्व का पल साबित हुआ क्योंकि इसके छात्रों ने पहला और दूसरा दोनों पुरस्कार जीते। सफदर खान ने Travclan में की गई अपनी इंटर्नशिप पर आधारित प्रस्तुति से पहला पुरस्कार जीता, जबकि अर्सलान हक़ ने IMCS में अपनी इंटर्नशिप पर किए गए कार्य से दूसरा पुरस्कार हासिल किया।
प्रो. सलमा अहमद ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित और सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विभाग की मज़बूत शैक्षणिक और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।