India

एएमयू के दानिश असलम प्रतिष्ठित ग्रामीण इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए चयनित।

Spread the love

अलीगढ़, 28 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के इतिहास (ऑनर्स) के अंतिम वर्ष के छात्र दानिश असलम (Danish Aslam) का चयन नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया (NFI) के प्रतिष्ठित अभिजीत सेन ग्रामीण इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। देशभर से आए 25,000 से अधिक आवेदकों में से केवल 120 छात्रों को चुना गया है, जिनमें दानिश असलम (Danish Aslam) भी शामिल हैं।

डेनिश इस समय मध्य प्रदेश के जबलपुर में कार्यरत हैं, जहां वे ग्रामीण समुदायों में ट्रांसजेंडर और नॉन-बाइनरी व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और सरकारी योजनाओं की पहुंच कैसी है, इस पर फील्ड रिसर्च कर रहे हैं। उनका अध्ययन जेंडर, जाति और वर्ग के संदर्भ में सामाजिक समावेशन (social inclusion) को समझने की कोशिश है।

यह रिसर्च NFI के दिशा-निर्देशन में एक नीति रिपोर्ट (policy report) का हिस्सा बनेगा, जिसका मकसद विकास और शासन से जुड़ी रणनीतियों को बेहतर बनाना है। डेनिश ने इस इंटर्नशिप को एक बदलाव लाने वाला अनुभव बताया और कहा कि इससे उन्हें जमीनी स्तर पर न्याय और सामाजिक मुद्दों को समझने में गहराई मिली है।

इतिहास विभाग के शिक्षकों ने दानिश को बधाई दी है और उनके चयन को एएमयू की सामाजिक रूप से जागरूक शिक्षा प्रणाली का उदाहरण बताया है।

Related Posts

मौलाना तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी पर जमाअत के अध्यक्ष सयैद सआदतुल्लाह हुसैनी ने चिंता व्यक्त की।

जमाअत-ए-इस्लामी के अध्यक्ष सयैद सआदतुल्लाह हुसैनी ने बरेली में कई अन्य लोगों के

1 of 30

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *