अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के दो छात्रों, मोहम्मद अमानुल्लाह फारूकी (Mohammad Amanullah Farooqi) और संतोष जीएम ( Santosh GM) ने भारतीय रोलर हॉकी टीम को 20वीं एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई। यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया में आयोजित हुई थी।
दोनों खिलाड़ियों को रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारत की ओर से खेलने के लिए चुना था। उन्होंने चीन, न्यूज़ीलैंड, हांगकांग, मकाऊ और जापान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और भारत की पदक सूची में योगदान दिया।
मोहम्मद अमानुल्लाह बीएससी (कंप्यूटर एप्लीकेशन) के अंतिम वर्ष के छात्र हैं, जबकि संतोष जीएम एमबीए (फाइनेंस) के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं। उनकी मेहनत और प्रतिभा ने न केवल भारत को, बल्कि एएमयू को भी गौरवान्वित किया है।
पदक जीतने के बाद दोनों छात्रों ने एएमयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर नइमा खातून से मुलाकात की और उन्हें अपनी सफलता की जानकारी दी। वाइस चांसलर ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “राष्ट्रीय टीम में एएमयू के छात्रों का चयन हमारे लिए गर्व की बात है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी हमारे खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और स्वर्ण पदक जीतेंगे।”