Positive Story

बिहार: मस्जिद के इमाम की बेटी हबीबा बुखारी बनीं जज, बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल की।

Spread the love

मुंगेर: बिहार की हबीबा बुखारी ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा (पीसीएस-जे) में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए 30वीं रैंक हासिल की और जज बन गईं। दिलचस्प यह है कि हबीबा के पिता एक मस्जिद के इमाम हैं। हबीबा की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का कारण बन गई है।

हबीबा बुखारी ने अर्वतिका फेज-वन स्थित पाठशाला क्लासेस से अपनी शिक्षा ली और न्यायिक सेवा परीक्षा में चयनित होकर एक नई मिसाल कायम की। उनकी सफलता से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पाठशाला क्लासेस और उनके दोस्त भी बेहद उत्साहित हैं।

पाठशाला क्लासेस के निदेशक अमर वाष्णेय ने हबीबा की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हबीबा की सफलता उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है। यह हमारे संस्थान के लिए भी गर्व का क्षण है। यह सफलता महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और न्यायिक प्रणाली में नए चेहरों के आगमन का संकेत है। उनकी सफलता से वे छात्र भी प्रेरित होंगे जो न्यायिक सेवा में जाने का सपना देखते हैं।”

पाठशाला क्लासेस ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट प्रशिक्षण गुणवत्ता को साबित किया है, जो लगातार छात्रों को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है।

हबीबा बुखारी को उनके चयन के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई देते हुए अमर वाष्णेय ने कहा, “हबीबा की सफलता हमें यह संदेश देती है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मेहनत और संकल्प जरूरी है।”

Related Posts

एएमयू दर्शनशास्त्र के छात्र अदनान नसीर का मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित COMPASS वर्कशॉप के लिए चयन।

अलीगढ़, 30 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के दर्शनशास्त्र विभाग में

1 of 8

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *