नोएडा की रहने वाली दिक्षा निंझावन (Diksha Nijhawan) ने मिसेज VEC क्वीन ऑफ इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। गोवा के डबल ट्री बाय हिल्टन पनजी में आयोजित इस भव्य फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने सेलिब्रिटी जूरी की भूमिका निभाई।
दिक्षा निंझावन का परिचय एक बहुआयामी व्यक्तित्व वाली, आत्मनिर्भर और ऊर्जावान महिला के रूप में किया जाता है। वह एक प्रतिष्ठित पंजाबी व्यवसायिक परिवार से आती हैं और फिटनेस, पिलाटेस तथा डांस की शौकीन हैं। कैमरे, फैशन और ग्लैमर के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें मॉडलिंग और अभिनय में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। दिक्षा ने दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक किया है और वे अपने रिटेल रियल एस्टेट निवेश को भी स्वतंत्र रूप से संभाल रही हैं।
प्रतियोगिता का आयोजन
VEC क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 1 का आयोजन वेस्ना इवेंट क्राफ्टर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया, जो ट्रैवल और इवेंट मैनेजमेंट में अपनी पहचान रखता है। यह आयोजन मिस और मिसेज श्रेणियों के लिए आयोजित किया गया था। तीन दिनों के इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ग्रूमिंग सेशन, टैलेंट राउंड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया।
मिस VEC क्वीन ऑफ इंडिया 2024 में त्रिपुरा की त्रिशिता चौधरी विजेता रहीं, जबकि उत्तराखंड की पलक नौनी प्रथम रनर-अप और हरियाणा की प्रार्थना खन्ना द्वितीय रनर-अप बनीं।
मिसेज VEC क्वीन ऑफ इंडिया 2024 में दिक्षा निंझावन विजेता बनीं। तिरुवनंतपुरम, केरल की लिजी जॉन प्रथम रनर-अप और दिल्ली (असम मूल) की कल्पना दास गांधी द्वितीय रनर-अप रहीं।
महिला सशक्तिकरण का उत्सव
फिनाले के दौरान वेस्ना इवेंट क्राफ्टर्स की संस्थापक मुस्कान गैरोला ने कहा,
“VEC क्वीन ऑफ इंडिया सिर्फ एक पेजेंट नहीं है, यह हर महिला की ताकत, साहस और अनूठी कहानी का उत्सव है। हमारा उद्देश्य ऐसा मंच तैयार करना है, जहां हर महिला खुद को मूल्यवान महसूस कर सके।”
यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण और विविधता का प्रतीक बनी। इसमें 20 सबटाइटल क्राउन भी दिए गए, जो प्रतिभागियों की अनूठी प्रतिभा और उपस्थिति को सम्मानित करते हैं।
दिक्षा निंझावन ने (Diksha Nijhawan) अपने अनुशासन, दृढ़ता और आकर्षक व्यक्तित्व से न केवल जजों बल्कि सभी का दिल जीत लिया। उनका यह सफर अन्य महिलाओं को प्रेरित करने वाला है।