अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की एनेस्थीसियोलॉजी विभाग की डॉ. शाहना अली को Academic College of Emergency Experts (ACEE) का प्रतिष्ठित Fellowship Award मिला है। यह सम्मान उन्हें मंगलुरु के A.J. Institute of Medical Sciences में आयोजित 11वें वर्ल्ड एकेडमिक कॉन्ग्रेस ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन के दौरान दिया गया।
यह फेलोशिप उन डॉक्टरों को दी जाती है जिन्होंने आपातकालीन चिकित्सा (Emergency Medicine), तेज उपचार (Acute Care) की शिक्षा और लाइफ-सपोर्ट ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। डॉ. शाहना अली को यह सम्मान उनके लगातार किए गए काम के लिए दिया गया है, जिसमें उन्होंने इमरजेंसी मेडिकल रिस्पॉन्स सिस्टम को मजबूत करने और विभिन्न चिकित्सा शाखाओं में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया है।
इस फेलोशिप से जेएनएमसी (JNMC) में इमरजेंसी केयर को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। अब यहाँ छात्रों, रेजिडेंट डॉक्टरों और हेल्थ प्रोफेशनल्स के लिए CPR (कार्डियोपल्मोनरी रीससिटेशन), ट्रॉमा मैनेजमेंट और रैपिड रिस्पॉन्स सिस्टम की उन्नत ट्रेनिंग कराई जाएगी।
डॉ. अली को बधाई देते हुए एनेस्थीसियोलॉजी विभाग के चेयरमैन प्रो. हम्माद उस्मानी ने कहा कि “यह उपलब्धि हमारे विभाग के लिए गर्व की बात है और यह जेएनएमसी के उस मिशन को मजबूत करती है जो उच्च गुणवत्ता वाली आपातकालीन और ऑपरेशन-पूर्व चिकित्सा को शिक्षा और नवाचार के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास करता है।”














