Fact Check

फैक्ट चेक: सपा नेता महबूब अली का वीडियो तोड़-मरोड़कर किया गया वायरल, जानिए सच्चाई

Spread the love

मौजूदा दौर में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की भरमार है, आए दिन फर्जी खबरें देखने को मिलती हैं। इसी बीच, सपा नेता और अमरोहा से विधायक महबूब अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे महबूब अली ने मुस्लिमों की आबादी बढ़ने पर बीजेपी का शासन खत्म होने की चेतावनी दी हो, इस वायरल वीडियो में महबूब अली को कहते सुना जा सकता है, “अब प्रतिशत बढ़ रहा है, अब तु्म्हारा राज खत्म हो जायेगा, आबादी बढ रही है मुसलमानों की इतनी, आगे सत्ता में आ जायेंगे। और आने वाले 2027 में आप जायेंगे ज़रूर, और इंशाअल्लाह हम आयेंगे ज़रुर।”

प्रतिष्ठित मीडिया न्यूज़ वेबसाइट के अलावा टीवी चैनल्स ने भी यही फ़र्ज़ी ख़बर चलाई, हाल ही में दैनिक भास्कर ने सपा नेता के बयान पर पूरी रिपोर्ट जारी कर दी.

(साभार दैनिक भास्कर)

भास्कर के आलावा भी तमाम मीडिया संगठनों ने इसी तरह के दावे के साथ यह ख़बर चलाई, पत्रकार दिलिप मंडल ने भी यह वीडियो साझा करते हुए एक लम्बा लेख लिखा, जिसको आप यहाँ पढ़ सकते हैं.

फैक्ट चेक/वेरिफिकेशन  

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सपा विधायक महबूब अली के पुत्र परवेज़ अली से संपर्क किया, परवेज़ ने हमें महबूब अली के भाषण का लगभग 12 मिनट का पूरा वीडियो उपलब्ध कराया। हमारी टीम ने वीडियो को पूरा सुना।

इस वीडियो के 7:20 मिनट से 8:52 मिनट तक के हिस्से में महबूब अली के बयान को सुना जा सकता है। इस बयान में महबूब अली कहते हैं, 

“हम सब पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) हैं, हर व्यक्ति मुल्क में अमन चाहता है। हर व्यक्ति मुल्क में शांति चाहता है। हम भाईचारा, मोहब्बत के साथ रहना चाहते हैं। अमनपरस्ती से ऊपर हमारे लिए कुछ नहीं है।  लेकिन कहीं कुछ लोग आते हैं,  अब प्रतिशत बढ़ रहा है। कान में कहेंगे, झोला डालके आएंगे, ‘आने वाले वक्तों में संभल जाओ। अब तुम्हारा राज़ खत्म हो जाएगा। आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की इतनी… और आगे सत्ता में आ जाएंगे…’ यह काम तो मुगलों के बस का नहीं जो 850 साल हुकूमत कर गए। उनकी हैसियत कुछ नहीं हुई। आज गुमराह करके देश को चलाने वाले ये ऐतबार कर लें कि हिंदुस्तान का आवाम जाग चुका है, संसद में भी जवाब दिया है और आने वाले 2027 में आप जाएंगे जरूर। और इंशाअल्लाह हम (समाजवादी पार्टी) आएंगे जरूर।”

परवेज़ ने बताया कि महबूब अली का बयान मुस्लिमों की आबादी बढ़ने पर भाजपा को सत्ता से हटाने के संबंध में नहीं था। बल्कि वह उन लोगों के बारे में बात कर रहे थे जो लोगों को मुसलमानों के बारे में गुमराह करते हैं।

पूरा वीडियो यहाँ देखा जा सकता है.

इसके अलावा हमारी टीम ने बिजनौर के स्थानीय समाचारपत्र ‘बिजनौर टाईम्स’ के रिपोर्टर शेख आदिल से संपर्क किया। उन्होने हमें बिजनौर टाइम्स समाचारपत्र में छपी खबर का स्क्रीनशॉट भेजा। बिजनौर टाइम्स की इस खबर में बिजनौर के सपा के जिलाध्यक्ष शैख जाकिर हुसैन का बयान छपा है, जिसमें सपा जिलाध्यक्ष ने महबूब अली के भड़काऊ भाषण देने से इनकार किया है और कहा है कि महबूब अली के बयाने में कुछ भी भड़काऊ नहीं है।

निष्कर्ष

हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सपा MLA महबूब अली का बयान को आधा अधूरा शेयर किया गया है, वह उन लोगों के बारे में बात कर रहे थे जो लोगों को मुसलमानों के नाम पर बहकाते है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Claimed ByDainik Bhaskr, Dilip Mandal
Claimed Reviewed ByDFRAC
Claim SourceX, Faceboook
Claim Fact CheckMisleading
Our Conclusion

Related Posts

No Content Available

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *