नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ियाबाद मधुबन बापूधाम क्षेत्र के गुलधर इलाके के खाली मैदान में हिंदू रक्षा दल के लोगों ने झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे परिवारों पर हमला कर दिया, उन्हें बुरी तरह से पीट कर खदेड़ दिया है। साथ ही झोपड़ियों में आग भी लगा दी।
घटना की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल है, मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत 15 अन्य लोगों पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस की जांच में यह भी तत्थ सामने आया की झोपड़ियों में रहने वाले लोग बांग्लादेशी नहीं बल्कि सहारनपुर के हैं। पुलिस ने बताया की कोई व्यक्ति बांग्लादेशी नहीं पाया गया।