झारखण्ड, हजारीबाग: दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 को हजारीबाग में हज़रत पैगम्बर मोहम्मद सलल्लाहो अलैही वसल्लम के शान में गुस्ताखी करने वाले डासना, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के यति नरसिंहानंद और अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एक विशाल शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए।
जुलूस के बाद हजारीबाग के एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी सह राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव महमूद आलम भी मौजूद थे।
प्रेस वार्ता में महमूद आलम ने राज्य सरकार से गुस्ताखे नबी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा, “धर्म की राजनीति करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी धर्म के साथ खिलवाड़ न कर सके। हमें भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को बचाना है।