IndiaMuslim

IIT JEE Main जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी, किसान के बेटे अबू बकर सिद्दीकी ने मारा बिहार में टॉप, 10वीं तक गांव के स्कूल से की थी पढ़ाई।

Spread the love

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने IIT JEE Mains परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। अभी आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा के पेपर-1 (बीटेक और बीई) का रिज़ल्ट जारी हुआ है। परीक्षा में कुल 23 छात्रों को संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

इन 23 छात्रों का एनटीए स्कोर 100 है। यानी कि इन छात्रों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। इन 23 छात्रों में बिहार से कोई भी छात्र शामिल नहीं है। इनमें ज्यादातर छात्र तेलंगाना के हैं।

किशनगंज जिला के अबु बकर बनें बिहार टॉपर

आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा में किशनगंज के अबु बकर सिद्दीक़ी ने पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है। अबु बकर को 99.9923205 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। उन्होंनेन्हों फिजिक्स में 99.6970861, केम्सिट्री में 100 और मैथमेटिक्स में 99.9872008 परसेंटाइल हासिल किया है। वह किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डिंगसोल गाँव निवासी अबुज़र रहमान के पुत्र हैं। आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 291 शहरों के 544 परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेंस परीक्षा के पहले सत्र का आयोजन किया था। ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में 27, 29, 30,31 जनवरी और 1 फरवरी को हुईं थीं,थीं जिसमें 11,70,048 छात्रों ने भाग लिया था।

Related Posts

राजस्थान : सीवेज टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीन सफाईकर्मियों की मौत, परिवार ने मुआवजे की मांग की

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ

यूपी: गाजियाबाद की आवासीय सोसायटी में उर्दू शिक्षक से दुर्व्यवहार, जबरन ‘जय श्री राम’ कहने को कहा।

नई दिल्ली: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक आवासीय सोसायटी में मंगलवार (22

1 of 25

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *