असम: पश्चिमी असम के बारपेटा में बजाली ने शिक्षा के मैदान में बहुत से टैलेंटेड क्षात्र और कई प्रतिभाओं को पैदा करने के लिए शोहरत हासिल की है। ऐसे ही एक और नया नाम इलियास खान का है।
आईआईटी गुवाहाटी से पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा में रसायन विज्ञान में पहला स्थान हासिल करने वाले इलियास को हाल ही में न्यूयॉर्क शहर की स्टोनी ब्रुक विश्वविद्यालय में कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज से एजाज़ी एपीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया गया है।
मरहूम बिलायत हुसैन खां के इकलौते बेटे इलियास खान रज़ा इससे पहले मैट्रिक की परीक्षा में प्रदेश में पांचवां स्थान तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया था।
यह भी पढ़ें: कतर: भारतीय अल्ट्रा रनर सूफिया खान ने एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
मीडिया से बात करते हुए इलियास ने बताया कि- “मैं अमेरिका में अपनी पीएचडी करने का मौक़ा पाकर बहुत खुश हूं, मैंने कई विश्वविद्यालयों में आवेदन दिया था और हाल ही में मुझे न्यूयॉर्क के स्टोनी ब्रुक विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का प्रस्ताव मिला है और इसी साल जुलाई-अगस्त के बीच पढ़ने के लिए अमेरिका जाऊंगा।
आगे उन्होंने बताया कि, बचपन से ही मेरे घर में पढ़ने लिखने का बहुत अच्छा माहौल रहा है, मेरे माता-पिता हमेशा से शिक्षा से जुड़े हुए हैं। मेरा बचपन से ही साइंटिस्ट बनने का सपना रहा है। मैं बड़ा साइंटिस्ट बनने और भविष्य में देश की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
यह भी पढ़ें: शहनाज परवीन: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ताइक्वांडो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली लद्दाखी महिला बनी
इलियास को जून 2022 में IIT गुवाहाटी से रसायन विज्ञान विभाग में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान के लिए राज्यपाल द्वरा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था।
बता दें कि इलियास ने 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय के विरासत रामजस कॉलेज से रसायन विज्ञान में ग्रेजुएशन करने के बाद आईआईटी गुवाहाटी में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए दाखिला लिया था उन्होंने काफी मेहनत और बुद्धिमत्ता भी दिखाई और प्रथम स्थान प्राप्त किया ।