India

एशिया में नंबर-2 बने भारत के सोहेल खान, टोक्यो में करेंगे स्वर्ण पर निशाना।

Spread the love

भारतीय कूडो खिलाड़ी सोहेल खान ने एडल्ट मेल -250 पीआई वर्ग में एशियाई रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। यह ताज़ा महाद्वीपीय रैंकिंग कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन (KIF) द्वारा एशियन चैंपियनशिप 2025 से पहले जारी की गई है, जो 1 से 4 नवम्बर तक जापान के टोक्यो में आयोजित होगी।

खान से आगे केवल जापान के रयोता ओंडेरा हैं, जिन्होंने छठी कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर आठ अंक हासिल किए हैं। सोहेल पाँच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं—चार अंक उन्हें 2025 बुल्गारिया में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप में रजत पदक से और एक अंक 2024 यूरेशियन कप में कांस्य पदक से मिले। तीसरे स्थान पर जापान के त्सुबासा टेरासाका हैं, जिनके पास एक अंक है।

नई रैंकिंग सोहेल की एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन के तुरंत बाद आई है। उन्होंने अगस्त में सूरत में हुए राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने अपने दोनों मुकाबले शानदार तरीके से जीते। अरुणाचल प्रदेश के बीरी तासो को नॉकआउट से और राजस्थान के अभिमन्यु गोडारा को सबमिशन से हराकर उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की।

अपने मौजूदा स्थान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोहेल खान ने कहा:
“एशिया में दूसरे स्थान पर होना मुझे आगामी चैंपियनशिप के लिए और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है। मेरा पूरा ध्यान अच्छी तैयारी करने और टोक्यो में भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर है। रैंकिंग महत्वपूर्ण है, लेकिन असली चुनौती मैट पर प्रदर्शन करना है।”

सोहेल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार उपलब्धियाँ हासिल करके अपना करियर मज़बूत बनाया है। हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य कूडो चैंपियनशिप 2025 जीती, जिसके साथ उनका लगातार 22वां राष्ट्रीय स्वर्ण पदक भी जुड़ गया। वह चार बार अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं और 2017 के जूनियर वर्ल्ड चैंपियन भी हैं।

सोहेल की ट्रेनिंग कूडो इंडिया के संस्थापक और मुख्य कोच हांशी मेहुल वोरा तथा उनके पर्सनल कोच डॉ. मोहम्मद ऐजाज़ खान के मार्गदर्शन में होती है, जिन्होंने उनके करियर को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। एशियन चैंपियनशिप से पहले अक्टूबर का महीना सोहेल के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है। वह सूरत में होने वाले तीन बड़े टूर्नामेंट्स—कूडो नेशनल टूर्नामेंट, फेडरेशन कप और अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट—में हिस्सा लेंगे। ये प्रतियोगिताएँ उनके लिए टोक्यो से पहले अहम तैयारी साबित होंगी, जहाँ उनका लक्ष्य दूसरे स्थान को स्वर्ण पदक में बदलना है।

Related Posts

1 of 29

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *