जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के जैव-प्रौद्योगिकी विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र सैयद अदनान मियां (Syed Adnan Mian) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उन्हें खोराना प्रोग्राम फॉर स्कॉलर्स 2025 के लिए चुना गया है, जो भारत और अमेरिका के बीच वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने वाली प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति योजना है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी), इंडो-यू.एस. साइंस एंड टेक्नोलॉजी फोरम (आईयूएसएसटीएफ), और विनस्टेप फॉरवर्ड के संयुक्त समर्थन से संचालित होता है।
इस छात्रवृत्ति के तहत, अदनान को अमेरिका के शीर्ष संस्थानों में अत्याधुनिक शोध करने का अवसर मिलेगा। उन्हें हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से संबद्ध ब्रिघम एंड विमेंस हॉस्पिटल, बोस्टन में बायोमेडिकल शोध के क्षेत्र में कार्य करने के लिए चुना गया है। इस दौरान उन्हें हवाई यात्रा का खर्च, मासिक वजीफा, और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
यह कार्यक्रम उभरते भारतीय वैज्ञानिकों को वैश्विक मंच पर अनुसंधान का अनुभव देने और उनकी विज्ञान संबंधी दक्षता को निखारने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। अदनान का चयन न केवल उनकी मेधा का प्रमाण है, बल्कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी रेखांकित करता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।