नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के लिए बड़ी खुशखबरी! क्लेरिवेट (वेब ऑफ साइंस) द्वारा आयोजित भारत रिसर्च एक्सीलेंस – साइटेशन अवार्ड्स 2025 में JMI को दो बड़े पुरस्कार मिले हैं।डॉ. खालिद रजा, जो JMI के कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर हैं, को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बायोलॉजी, दवाइयों की खोज और मेडिकल रिसर्च में शानदार काम के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में अवार्ड मिला। उनकी रिसर्च ने जीन, जीनोमिक्स और सटीक चिकित्सा के क्षेत्र में नए रास्ते खोले हैं।
वहीं, JMI को प्राकृतिक विज्ञान में बेहतरीन रिसर्च के लिए संस्थागत अवार्ड मिला। यह पुरस्कार JMI के वैज्ञानिक शोध और नवाचार को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाता है।JMI के वाइस-चांसलर प्रो. मज़हर असिफ ने कहा, “यह हम सबके लिए गर्व का पल है। डॉ. खालिद रजा और हमारी पूरी टीम की मेहनत ने JMI को यह सम्मान दिलाया।
हम रिसर्च को और बढ़ावा देंगे।”रजिस्ट्रार प्रो. मो. महताब आलम रिज़वी ने कहा, “डॉ. रजा का सम्मान और JMI का अवार्ड हमारी मेहनत और रचनात्मकता का नतीजा है।”यह अवार्ड हर दो साल में दिए जाते हैं और 2019 से 2024 तक की रिसर्च के आधार पर चुने गए। इस बार नौ लोगों और ग्यारह संस्थानों को सम्मान मिला। JMI की इस दोहरी जीत ने इसे देश के टॉप रिसर्च विश्वविद्यालयों में और मजबूत किया है।