श्रीनगर: कश्मीर की काबरा अल्ताफ (Kabra Altaf) ने जूडो में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने ‘नी दान’ (सेकंड-डिग्री ब्लैक बेल्ट) प्राप्त किया और इस तरह वह घाटी की पहली महिला बनीं जिन्होंने यह सम्मान पाया।
काबरा हमेशा से नई राह बनाने के लिए जानी जाती हैं। वह पहले से ही SAI-मान्यता प्राप्त पहली महिला जूडो कोच और कश्मीर की पहली महिला गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं।
कई राष्ट्रीय पदक जीतने और भारत भर के शीर्ष प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के बाद, काबरा अब क्षेत्र की सबसे सफल जूडो खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने अपना ‘नी दान’ परीक्षा नई दिल्ली में पास किया, जिसे जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आयोजित किया था।
काबरा को जूडो में स्टेट अवॉर्ड भी मिल चुका है और अब वह इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन (IJF) लेवल कोचिंग सर्टिफिकेशन की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपने शुभचिंतकों, जम्मू-कश्मीर जूडो एसोसिएशन और अल्फा एस्थेटिक्स जिम एवं स्पा का शुक्रिया अदा किया।