देश में तेज़ी से बढ़ रहे इस्लामोफोबिया के बीच अब कर्नाटक के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एक शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रोफेसर ने मुस्लिम छात्र को आतंकवाद कह कर संबोधित किया। जिसका विरोध करते हुए एक मुस्लिम छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस घटना के बाद कई लोगो ने नाराजगी जताई है, और इस छात्र के समर्थन में सामने आए हैं और साथ ही उसके साहस की प्रशंसा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोफ़ेसर को यूनिवर्सिटी से सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि यह मामला शुक्रवार का है, जहां एमआईटी के एक प्रोफेसर ने कक्षा के दौरान 26/11 आतंकवाद हमले के बारे में बात करते हुए एक मुस्लिम छात्र को आतंकवाद कह कर संबोधित किया था, कक्षा में प्रोफेसर द्वारा कथित रूप पर आतंकवादी कहे जाने पर वह हैरान रह गया। जिसके बाद वह प्रोफेसर का विरोध करते हुए कहा कि आप मुझे आतंकवाद नहीं कह सकते हैं, इस देश में मुसलमान होना और हर दिन इन सबका सामना करना बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है।
प्रोफेसर ने छात्र को शांत करने की कोशिश की और कहा कि- “तुम मेरे बेटे जैसे हो ” जिस पर छात्र ने जवाब दिया कि क्या आप अपने बेटे से ऐसे बात करेंगे ? क्या उसे आतंकवाद कह कर बुलएंगे? प्रोफेसर ने जवाब में कहा नहीं ,तो छात्र ने आगे कहा कि- तो फिर आप इतने सारे लोगों के सामने मुझे ऐसा कैसे कह सकते हैं? जिसके बाद शिक्षक को माफी मांगते हुए सुना जा सकता है ,इस पर छात्र कहता है कि आप एक पेशेवर प्रोफेसर हैं, आप पढ़ा रहे हैं, एक सॉरी आपकी सोंच को नहीं बदल सकती है ।
ताज्जुब की बात यह है कि जब यह पूरी बहस चल रही थी, तो क्लास के कोई भी साथी इस छात्र के लिए खड़ा नहीं हुआ।
सोशल मीडिया यूजर्स इस छात्र की हिम्मत और हाज़िर जवाबी की प्रशंसा कर रहे हैं।