कश्मीर के स्पीड स्केटर्स ने जम्मू में 4 से 7 नवंबर तक हुए जम्मू-कश्मीर यूटी रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 में कुल 8 मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता जेके रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे केंद्रशासित प्रदेश से करीब 200 स्केटर्स ने हिस्सा लिया।
मलिन्सन गर्ल्स स्कूल की अर्मीन शेख ने 3 गोल्ड मेडल, कश्मीर हार्वर्ड स्कूल के मोहम्मद ज़ईम काक ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल, जबकि ग्रीन वैली की हूरियाह शोकत ने 2 सिल्वर मेडल जीते।
इन सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें 63वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 में भाग लेने का मौका मिल सकता है, जो 5 से 15 दिसंबर 2025 तक विशाखापट्टनम में आयोजित होगी।
बयान में यह भी कहा गया कि कश्मीर के रोलर स्पीड स्केटर्स ने घाटी में प्रोफेशनल स्केटिंग ट्रैक न होने पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यही वजह है कि इस बार ज्यादातर मेडल जम्मू के स्केटर्स को मिले, क्योंकि उनके पास उचित स्केटिंग ट्रैक और रिंग उपलब्ध हैं।













