नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर प्रसारित एक टीवी कार्यक्रम को लेकर लखनऊ की एक अदालत ने आज तक चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है।
यह मामला पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की याचिका पर दर्ज हुआ है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त 2025 को प्रसारित ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो के एपिसोड, जिसका शीर्षक था ‘भारत विभाजन का मकसद पूरा क्यों नहीं हुआ?’, का उद्देश्य समुदायों के बीच नफरत फैलाना था।
ठाकुर की शिकायत के अनुसार, यह कार्यक्रम “अनुचित, भड़काऊ और विभाजनकारी” था, जिसे “बेहद घटिया तरीके से” बनाया गया। उन्होंने अदालत को बताया कि शो की प्रस्तुति का मकसद दो प्रमुख धार्मिक समुदायों को आपस में बांटना था।
याचिका में कहा गया कि कार्यक्रम को आज तक के X और YouTube हैंडल्स पर इस कैप्शन के साथ साझा किया गया था: “4 करोड़ मुसलमानों में से सिर्फ़ 96 लाख पाकिस्तान गए! भारत विभाजन का मकसद पूरा क्यों नहीं हुआ?” ठाकुर के मुताबिक यह सवाल सीधे तौर पर मुसलमानों की भारत में मौजूदगी पर उंगली उठाने जैसा है, जिससे समाज में शत्रुता और असहिष्णुता फैल सकती है।
उन्होंने दलील दी कि इस तरह की प्रस्तुति न केवल राष्ट्रीय एकता के खिलाफ है बल्कि ऐतिहासिक रूप से भी गलत तथ्यों पर आधारित है। उनके मुताबिक, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के नेताओं ने साफ कर दिया था कि भारत सभी धर्मों का देश होगा, न कि एक धर्म पर आधारित राष्ट्र।
ठाकुर ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम की प्रकृति “भड़काऊ और गैर-जिम्मेदाराना” है, जो भारतीय न्याय संहिता की उन धाराओं का उल्लंघन करती है जो धर्म के आधार पर नफरत फैलाने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने से संबंधित हैं।
उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने गोमतीनगर पुलिस से एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।